केसरिया रंग से गुलजार हुआ हाईवे

केसरिया रंग से गुलजार हुआ हाईवे

“हर हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से गूंज उठा वातावरण, शिविर में मिला सेवा और सम्मान

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। सावन माह के पावन अवसर पर प्रयागराज से काशी विश्वनाथ मंदिर तक जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालु कांवरियों का उत्साह चरम पर रहा। सोमवार को मोहनसराय चौराहे पर स्थित हाईवे केसरिया रंग से सराबोर हो उठा, जब डीजे की धुन पर थिरकते और “हर हर महादेव” व “बोल बम” के जयघोष करते कांवरियों का जत्था वहां पहुंचा।कांवरियों की सेवा के लिए मानवाधिकार संगठन एवं रश्मि जन कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कांवरियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें फल, बिस्किट, चाय, पानी व नाश्ता वितरित किया गया।समिति के डॉ. राजेश पटेल द्वारा कांवरियों के चरणों को गर्म पानी से धोकर पैरों में पड़े छाले और घावों की मरहम-पट्टी कर प्राथमिक उपचार दिया गया।

मानवाधिकार के संयोजक संजय यादव ने सेवा में लगे अपनी टीम के साथ पूर्ण समर्पण भाव से श्रद्धालुओं की सेवा की।मोहनसराय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत ने पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए कांवरियों को चांदपुर जाने वाले जीटी रोड पर बने आरक्षित ‘कांवड़ पथ द्वार’ से सुरक्षित प्रवेश दिलाया। वहीं छोटी गाड़ियों को जीटी रोड के दक्षिणी लेन और भारी वाहनों को हाईवे होते हुए अखरी की ओर डायवर्ट किया गया।इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम प्रधान मनोज वर्मा, विनोद कुमार पटेल, अंकित गुप्ता, मुन्नू ठेकेदार, प्रहलाद गुप्ता, अभिषेक सिंह, आनंद सिंह, सुख्खूराम यादव, राजेश कुमार मास्टर, मुन्ना लाल यादव, संजय पटेल, जुगनू, अजय यादव, दीपक गुप्ता, सलीम खान, मनोज हरिजन सहित अनेक लोगों ने सक्रिय सहयोग किया।

इसे भी पढ़े   सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव ,अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा भीड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *