नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : जैतपुरा पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी सुधीर उपाध्याय (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
07 अप्रैल को वादी ने थाना जैतपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री को 27 मार्च को सुधीर उपाध्याय बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस आधार पर थाना जैतपुरा में मुकदमा संख्या 78/2025, धारा 137(2), 87 B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, म.उ.नि. रागिनी शर्मा और कांस्टेबल अनीश जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।