पत्रकारपुरम कॉलोनी में शान से लहराया तिरंगा !
वाराणसी (जनवार्ता)। पत्रकार पुरम कॉलोनी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण देवनारायण राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर जनवार्ता हिंदी दैनिक के संपादक श्री राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय राय, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, इस न्यूज एन यू जे की ओर से प्रदीप सिंह और जगधारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, अपितु उन महान बलिदानों का स्मरण है जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाई। उन्होंने युवाओं से देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं पत्रकारों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।