सोने-चांदी के साथ लाखों की चोरी, परिवार सदमे में
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बर्थरा खुर्द में एक भीषण चोरी की वारदात ने परिवार को हिलाकर रख दिया है। ग्राम निवासी अनुज यादव के घर में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात सेंध लगाकर लाखों रुपये के आभूषण व नकदी लूट ली।
शिकायत के अनुसार, चोरों ने घर में घुसकर अलमारी व बक्से तोड़े और उनमें रखा लगभग 72,000 रुपये नकदी के साथ-साथ कीमती आभूषण भी अपने साथ ले गए। चोरी हुए आभूषणों में सोने का एक जोड़ी छुमका, एक मनटीका, एक मंगलसूत्र, एक सिकड़ी, एक अंगूठी तथा चांदी की एक जोड़ी पायल शामिल हैं। इन आभूषणों का कुल मूल्य लाखों रुपये में होने की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना सुनकर पूरे परिवार में सदमा है। पीड़ित अनुज यादव ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा दी है। वहीं थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए जनवार्ता को बताया, “अभी चार्ज संभाला हुआ हूं l


