आईआईवीआर में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

आईआईवीआर में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

वाराणसी (जनवार्ता): भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) में गुरुवार को एक्सेस डेवलपमेंट सर्विस, नई दिल्ली के सहयोग से तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार द्वारा तैयार की गई योजना के तहत इस प्रशिक्षण में सब्जियों की रोगमुक्त स्वस्थ पौध और बीजोपचार के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें पौधशाला से उद्यमिता सृजन, सामुदायिक पौध उत्पादन, सब्जी फसलों की उन्नत किस्में, जैविक पौध उत्पादन, बैंगन और मिर्च की पौधशाला प्रबंधन, हाईटेक पौधशाला, पौध संरक्षण उपकरण, पौधशाला में पोषण प्रबंधन, जैविक और रासायनिक विधियों से रोग-कीट नियंत्रण, कलमी पौध उत्पादन, और जैविक व रासायनिक बीज उपचार जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक सत्र आयोजित किए जाएंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय डॉ. आत्मानंद त्रिपाठी (वरिष्ठ वैज्ञानिक), डॉ. सिद्धार्थ कुमार सिंह (प्रधान वैज्ञानिक), डॉ. शैलेष कुमार तिवारी (वरिष्ठ वैज्ञानिक), और डॉ. नीरज सिंह (प्रधान वैज्ञानिक) द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम किसानों को आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक विधियों से सब्जी उत्पादन की दक्षता बढ़ाने में सहायता प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़े   मंगलवार को पूजें नीम का पेड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *