गंगा में डूबे तीन छात्र

गंगा में डूबे तीन छात्र

एक साथी बचा, दो के एनडीआरएफ ने निकाले शव

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) | वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव के पास गुरुवार को गंगा नदी में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों में से दो की डूबकर मौत हो गई। तीसरा साथी किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, जबकि दोनों अन्य किशोर तेज धार में बह गए। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के जलीलपुर निवासी अमान रजा (17) और मोहम्मद इसराइल (17) अपने दोस्त मोहम्मद आतिफ के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद गंगा में नहाने पहुंचे थे। तीनों ने पड़ाव क्षेत्र में अपना बैग रखकर पानी में डुबकी लगाई, लेकिन गंगा की गहराई और तेज बहाव का अंदाजा न होने से अमान और इसराइल डूब गए।

दोनों को डूबता देख आतिफ ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद मल्लाह और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर रामनगर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। करीब आधे घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से बरामद किए गए।

घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण गंगा तट पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वे दोनों बच्चों के शव से लिपटकर बिलखते रहे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डोमरी घाट के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यहां हर साल गंगा में डूबने की घटनाएं होती रहती हैं।

रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा अत्यंत दुखद है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में अगले 3 दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *