ऑनलाइन जुआ खेलने वाले तीन युवक गिरफ्तार

ऑनलाइन जुआ खेलने वाले तीन युवक गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । चेतगंज पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेलते व खिलवाते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो एंड्रायड मोबाइल फोन और 6,920 रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार की रात तेलियाबाग स्थित पूर्वांचल बाटी चोखा रेस्टोरेंट के बगल में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान मौके से तीन युवक— अमित चौहान (18 वर्ष), निवासी मलाईटोला चौकाघाट; वीरेन्द्र कुमार सिंह (28 वर्ष), निवासी पियरिया पोखरी तेलियाबाग; और बृजेश कुमार (18 वर्ष), मूल निवासी शिवरामपुर कलां, केराकत जौनपुर, हालपता हुकुलगंज वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि ये युवक भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से जीत-हार का ऑनलाइन खेल खेल रहे थे और दूसरों को भी उसमें शामिल कर रहे थे। इनका यह कृत्य सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना चेतगंज में मुकदमा मु0अ0सं0-148/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया है। बरामद मोबाइल फोन व नकदी को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी तथा कांस्टेबल सुन्दरम पाण्डेय शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में आज से शुरू होगा चित्रकला प्रदर्शनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *