व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपे विकास संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव
प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास पर जोर

वाराणसी (जनवार्ता)। काशी के व्यापारियों की प्रमुख संस्था व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मुलाकात कर शहर के नियोजित विकास और तेजी से चल रहे विकास कार्यों में व्यापारियों के हितों को सुरक्षित रखने तथा प्रभावित दुकानदारों के उचित पुनर्वास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विकास परियोजनाओं से विस्थापित सभी व्यापारियों को उचित मुआवजा देकर तत्काल पुनर्वास किया जाए, ताकि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे और सभी आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि गुद्दीरी मार्केट को बहुमंजिला आधुनिक मार्केट में तब्दील किया जाए, नई सड़क की दाहिनी ओर वाली पुरानी मार्केट को मुआवजा देकर पुनर्विकसित किया जाए तथा बेनिया बाग के चारों तरफ नई मार्केट का निर्माण हो। इसी क्रम में दाल मंडी में मौजूदा 17 फीट चौड़ी जगह को 22 फीट किया जाए और अतिरिक्त 5 फीट के लिए व्यापारियों को मुआवजा देकर वहां भी बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाए। साथ ही जयनारायण कॉलेज, नेशनल कॉलेज और पीली कोठी के आसपास भी नए व्यापारिक कॉम्प्लेक्स विकसित करने की संभावना तलाशी जाए।
व्यापार मंडल ने कहा कि इन कदमों से सैकड़ों व्यापारियों को पुनः रोजगार मिलेगा और शहर का विकास बिना किसी को नुकसान पहुंचाए तेज गति से आगे बढ़ेगा।
जिलाधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि प्रस्तावों पर विचार कर शासन को शीघ्र रिपोर्ट भेजी जाएगी तथा विकास और व्यापारिक हितों में पूरा संतुलन बनाया जाएगा।
बैठक में व्यापार मंडल के प्रदीप जी, मंडल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, कविन्दर जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी, शाहिद कुरेशी, आसिफ भाई, हुमा बानो, खुर्शीदा बानो, प्रिंस, कृष्णा जी, नीरज सिंह, संतोष सिंह, गुंजन बग्गा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने सकारात्मक वार्ता के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया और कहा कि प्रशासन के सहयोग से काशी का विकास नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

