मदर टेरेसा की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह
वाराणसी (जनवार्ता) : संत मदर टेरेसा की जयंती पर गुरुवार को छावनी पोस्ट ऑफिस स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर विशप हाउस और सेंट मेरीज़ स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं शांति संदेशों वाली तख्तियां लेकर शामिल हुए। ग्रुप कैप्टन कुणाल काला, विशप डॉ. युजीन जोसफ, फादर थॉमस और छावनी परिषद के नामित सदस्य राजकुमार दास ने दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
संत मदर टेरेसा को 5 सितंबर 2016 को वेटिकन सिटी में संत की उपाधि से सम्मानित किया गया था। यह आयोजन उनकी मानव सेवा और शांति के प्रति समर्पण को याद करने का एक प्रयास था।

