मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

वाराणसी (जनवार्ता)  : जिला समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अर्दली बाजार स्थित जिला कार्यालय में पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

rajeshswari

सभा में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों ने मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे गरीबों, किसानों, मजदूरों और पिछड़े वर्ग के हक व उत्थान के लिए सदैव संघर्षरत रहे। उनकी न्यायप्रिय राजनीति और समाजवादी आंदोलन ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वक्ताओं ने उनके विचारों को हमेशा प्रासंगिक बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा, “नेताजी मुलायम सिंह यादव समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। शोषित, वंचित और उत्पीड़ित वर्गों के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”

इस अवसर पर वाराणसी की सभी विधानसभाओं में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इसे भी पढ़े   यूपी में पिछले 2 साल में धर्म परिवर्तन के 427 मामले हुए दर्ज,पुलिस ने 833 आरोपी किए गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *