घने कोहरे के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर दो उड़ानें डायवर्ट

घने कोहरे के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर दो उड़ानें डायवर्ट

यात्री हुए परेशान

rajeshswari

वाराणसी  (जनवार्ता)|  घने कोहरे के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर) पर विमानों के संचालन में बुधवार रात को बड़ी बाधा आई। कम दृश्यता के चलते चेन्नई और अहमदाबाद से आने वाली दो उड़ानें लैंडिंग नहीं कर सकीं और उन्हें नजदीकी एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-401 चेन्नई से निर्धारित समय पर रात करीब 9 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची। लैंडिंग की अनुमति मांगी गई, लेकिन रनवे पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अनुमति नहीं दी। मौसम साफ होने का इंतजार करने के बाद विमान करीब आधे घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी तो इसे कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

इसी तरह, स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-441 अहमदाबाद से रात साढ़े 9 बजे वाराणसी पहुंची। यहां भी कम विजिबिलिटी के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।

ये दोनों उड़ानें वापसी में भी उसी शहर के लिए रवाना होती हैं। विमानों के नहीं आने से चेन्नई और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। एयरलाइंस ने उन्हें होटलों में ठहराया, जबकि कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर पूरी राशि का रिफंड ले लिया।

ज्ञात हो कि वाराणसी एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैटेगरी-3 नहीं होने से कोहरे के मौसम में लैंडिंग में दिक्कत होती है। सर्दी बढ़ने के साथ ऐसे मामले बढ़ सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि उड़ान स्थिति की पहले जांच कर लें।

इसे भी पढ़े   ट्रक से टकरा कर बाल बाल बचे भरत मिलाप मेले देख लौट रहे बाइक सवार तीन युवक

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *