कबीर नगर में शराब की दुकान पर हंगामा, महिलाओं ने पेटियाँ फेंकी बाहर
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थानाक्षेत्र के कबीर नगर कॉलोनी में खुले शराब की दुकान का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। आक्रोशित भीड़ ने दुकान में रखी शराब की पेटियों को बाहर फेंक दिया। हंगामा बढ़ता देख दुकान का सेल्समैन मौके से फरार हो गया।
प्रमुख रूप से क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध में मोर्चा संभाला। उनका कहना है कि दुकान खुलने के बाद से यहाँ रोजाना शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन उपद्रव और अशांति की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोग इससे बेहद परेशान हैं और दुकान बंद कराने की मांग पर अड़े हैं।