वाराणसी : नशेड़ी कार चालक ने मचाया तांडव, कई राहगीर घायल
वाराणसी (जनवार्ता)। सोमवार की शाम लंका थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी इलाके में सोमवार की शाम एक नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर अफरातफरी मचा दी। तेज रफ्तार और नशे में धुत कार ने राहगीरों को रौंद दिया, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार को घेर लिया, तोड़फोड़ की और कार सवार युवकों की पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अस्सी से होते हुए लंका और रविंद्रपुरी पहुंची थी। चालक शराब के नशे में था और गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। बताया जा रहा है कि कार में छह युवक सवार थे, जो जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल कार बिहार निवासी अविनाश राय की है। उसे प्रिंस वर्मा (18 वर्ष), जो कि एक भाजपा नेता का बेटा है, चला रहा था। कार में उसके दोस्त अंशु सिंह और कृष यादव भी सवार थे। इससे पहले युवकों ने अस्सी घाट स्थित एक होटल में शराब पार्टी की थी।
वापसी के दौरान नगवा से ट्रामा सेंटर जाते समय कार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी। इसके बाद लंका की ओर भागते हुए कार ने कई लोगों को रौंद दिया। भागते-भागते कार रविंद्रपुरी पुलिया के पास एक गैराज से टकराकर रुक गई।
स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ कार को आग लगाने ही वाली थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।
लंका थाना पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथियों को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का पता लगाया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगा l