वाराणसी: अवैध संबंध के शक में अपहरण कर हत्या मामले में दो गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : दशाश्वमेध पुलिस और सर्विलांस टीम ने अवैध संबंध के शक में अपने रिश्तेदार की अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विरु कुमार निवासी गौरा उपरवार और दिलीप कुमार निवासी ग्राम मुरीदपुर थाना चौबेपुर के रूप में हुई है।
मामला मु.अ.सं. 156/2025, धारा 103(1)/61(2)(ए), 140(1), 238 बी.एन.एस. के तहत दर्ज है। पुलिस की गुणवत्तापूर्ण जांच में प्रारंभिक रूप से नामजद छोटेलाल और उनकी पुत्री निर्दोष पाए गए। जांच में सामने आया कि विरु कुमार और दिलीप कुमार ने मिलकर विशाल कुमार नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या की।
दिलीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि विरु ने उसे बताया था कि विशाल का उसकी भाभी से अवैध संबंध है। दोनों ने मिलकर विशाल को खत्म करने की साजिश रची। 3 अगस्त को विरु ने विशाल को शराब पार्टी के बहाने पांडेयपुर चौराहे पर बुलाया। वहां से तीनों आशापुर चौराहे गए जहां शराब खरीदी गई। इसके बाद चन्द्रा चौराहा सारनाथ होते हुए कच्चा बाबा मार्ग पर शराब पी गई। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों ने विशाल को रामचंदीपुर पुल पर ले जाकर चाकू से गले और पेट पर वार किया। फिर उसे गंगा नदी में फेंक दिया और उसका मोबाइल व चाकू भी नदी में डाल दिया।
पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक अनुजमणि तिवारी, अभिषेक कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार चौधरी, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार, राजन सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, सचिन राव और सर्विलांस सेल के अश्वनी सिंह शामिल थे।