वाराणसी: ‘भरत मिलाप’ के अवसर पर अवकाश घोषित
वाराणसी (जनवार्ता) । जिला प्रशासन द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार, 3 अक्टूबर को ‘भरत मिलाप’ के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, इस दिन जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, ICSE, और CBSE बोर्ड से संबद्ध कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित संस्थानों से उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
यह अवकाश स्थानीय सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए घोषित किया गया है, ताकि लोग इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना सकें।