वाराणसी : ई-रिक्शा चालक ही निकला छिनैती करने वाला

वाराणसी : ई-रिक्शा चालक ही निकला छिनैती करने वाला

5 महीने बाद पुलिस ने धर दबोचा, बरामद हुआ वही ई-रिक्शा

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना पुलिस ने 22 जुलाई 2025 को यातायात पुलिस द्वारा सीज किए गए ई-रिक्शा की छिनैती करने वाले मुख्य आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि छिनैती करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसी ई-रिक्शा का ड्राइवर ही था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान आशुतोष पासवान (22 वर्ष) पुत्र जय नाथ पासवान, निवासी पंचकोशी सब्जी मंडी, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। आशुतोष उसी ई-रिक्शा का नियमित चालक था, जिसे यातायात नियम उल्लंघन के कारण पुलिस ने 22 जुलाई 2025 को सीज कर यातायात लाइन में खड़ा कर दिया था।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में यातायात लाइन में घुसकर जबरन ई-रिक्शा छीन लिया था। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा संख्या 424/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें बीएनएस की गंभीर धाराएँ लगाई गईं। घटना के बाद से ही आशुतोष फरार चल रहा था।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत आज देर रात 00:45 बजे कैंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना व वादी की निशानदेही पर पंचकोशी सब्जी मंडी स्थित आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसी छीने गए ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी, उ0नि0 प्रवेश कुंतल, उ0नि0 अभिषेक सिंह एवं का0 नागेन्द्र कुमार शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में वाराणसी में पैदल रूट मार्च, त्यौहारों को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *