वाराणसी पब्लिक स्कूल में उत्साहपूर्ण मना 77वाँ गणतंत्र दिवस पर्व
वाराणसी (जनवार्ता) : वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता के प्रांगण में आज भारत के 77वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत भव्यता, गरिमा और देशभक्ति के उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वज फहराने के उपरांत सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया, जिससे पूरा परिसर देशप्रेम की भावना से भर उठा।

इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें प्रभावशाली भाषण, मधुर देशभक्ति गीत, ओजस्वी कविताएँ तथा भावपूर्ण नृत्य शामिल थे। सभी प्रस्तुतियों ने भारत की समृद्ध संस्कृति, एकता और अखंडता का सुंदर संदेश दिया।

अवसर पर निदेशक अमित पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नैतिक, सामाजिक तथा राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की छात्राओं ग्रेसी सिंह एवं स्वास्तिका राय ने बखूबी किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
इस गरिमामय समारोह में उपनिदेशक के. के. पाण्डेय सहित समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या द्वारा प्रदान की गई है।

