वाराणसी एसटीएफ ने पंजाब से दबोचा एक लाख का इनामी बदमाश

वाराणसी एसटीएफ ने पंजाब से दबोचा एक लाख का इनामी बदमाश

3.80 करोड़ की लूट और ट्रक चालक की हत्या में था शामिल

वाराणसी (जनवार्ता) | उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) वाराणसी इकाई ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश कार्तिक राजभर को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लिया।
कार्तिक वर्ष 2025 में 3.80 करोड़ रुपये की कॉपर वायर लूट और ट्रक चालक की हत्या के मामले में वांछित था। घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और कई महीनों से अपने परिजनों से भी संपर्क नहीं कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, जौनपुर निवासी कार्तिक पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2025 में कानपुर से कोखराज के बीच ट्रेलर लूटकांड में उसका नाम प्रमुख रूप से सामने आया था। इस कांड में उसका साथी संतोष राजभर उर्फ राजू मुठभेड़ में मारा जा चुका है।


15 मई 2025 को कार्तिक ने संतोष राजभर और आजमगढ़ निवासी रंजीत राजभर के साथ मिलकर एक ट्रेलर को रोका और उसमें लदे कॉपर वायर की लूट की। लूट के दौरान तीनों ने ट्रक चालक सांवरलाल को गोली मार दी और शव को रास्ते में फेंक दिया। ट्रेलर को सुनसान जगह पर खड़ा कर माल बेचने की योजना बनाई गई।

आरोपियों ने लूटे गए माल को आधे दाम पर बेचने के लिए कानपुर के व्यापारियों मोहम्मद अकरम, शकील अहमद, अमित कुमार और आफताब से सौदा तय किया। 17 मई को जब डिलीवरी के लिए सौदागर पहुंचे, तो एसटीएफ ने संतोष राजभर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद जब पुलिस उसे अवैध हथियार बरामद कराने गई, तो उसने टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

इसे भी पढ़े   काशी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है

संतोष के मारे जाने के बाद कार्तिक पंजाब के पटियाला जाकर छिप गया। उसने अपना नाम बदल लिया और किसी से कोई संपर्क नहीं रखा। लेकिन एक पुराने मित्र से हुई बातचीत के आधार पर एसटीएफ को सुराग मिला, जिसके बाद तकनीकी निगरानी के जरिए लोकेशन ट्रैक की गई और आरोपी को दबोच लिया गया।

इस गिरफ्तारी से पुलिस विभाग को बड़ी राहत मिली है। माना जा रहा है कि इस लूटकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी अब तेज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *