वाराणसी: यश बैंक कर्मियों ने कैंसिल चेक से उड़ाए 4.88 करोड़, तीन गिरफ्तार

वाराणसी: यश बैंक कर्मियों ने कैंसिल चेक से उड़ाए 4.88 करोड़, तीन गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । चेतगंज थाना पुलिस ने यश बैंक के तीन पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कैंसिल किए गए चेक को कूटरचित कर फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर खाते से 4 करोड़ 88 लाख रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने यह कार्रवाई कमिश्नरेट के विशेष अभियान के तहत की। 

rajeshswari

आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह (39), हिमांशु शुक्ला (32) और हिमांशु सिंह (29) के रूप में हुई है। मनदीप सिंह यस बैंक सिगरा में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात हैं, जबकि अन्य दो रामकटोरा शाखा में पूर्व में कार्यरत थे। 

31 मार्च 2025 को खाताधारक ने चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रामकटोरा स्थित यश बैंक के कर्मचारियों ने कैंसिल चेक का दुरुपयोग कर रकम निकाल ली। इसके आधार पर मुकदमा संख्या 059/2025 के तहत धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3), 342(1), 344 और 61(2) BNS में केस दर्ज हुआ। 

विवेचना में तीनों की संलिप्तता पुष्टि होने पर 2 नवंबर 2025 को चेतगंज थाने से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत कुमार श्रीवास्तव और हेड कांस्टेबल नरेंद्र तिवारी की टीम ने अंजाम दी। 

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। रकम की बरामदगी और साजिश के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *