वाराणसी : 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर

वाराणसी : 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर

वाराणसी (जनवार्ता)। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही, सभी कार्यों की प्रगति नियमित रूप से सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में लोक निर्माण विभाग की सड़क चौड़ीकरण और निर्माण परियोजनाएं, जल निगम (शहरी व ग्रामीण) की योजनाएं, ट्रांसपोर्ट नगर, रोपवे प्रोजेक्ट, हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, चंद्रावती घाट, थ्री-डी अर्बन डिजिटल मैप और गंजारी स्टेडियम सहित कई प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य में गुणवत्ता या समयसीमा को लेकर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   Lunar Eclipse: शरद पूर्णिमा पर लगेगा खंडग्रास चंद्रग्रहण

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *