कारगिल विजय दिवस पर रोहनिया में आयोजित संगोष्ठी में वीर सपूतों को किया गया नमन
वाराणसी (जनवार्ता )। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोहनिया के केसरीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक भव्य जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सरोज कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा तथा एमएलसी धर्मेंद्र राय द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संगोष्ठी में अतिथियों ने कारगिल युद्ध में भारत की विजयगाथा को याद करते हुए वीर सपूतों के शौर्य, बलिदान और पराक्रम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे सैनिकों की वीरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम का संयोजन राम प्रकाश सिंह बीरू (जिलाध्यक्ष, किसान मोर्चा) ने किया, जबकि संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने किया।
इस अवसर पर विजय राज यादव (जिलाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग), संजय सोनकर, डॉ. जयप्रकाश दुबे, अरविंद सिंह पटेल, दिनेश मौर्य, उषा मौर्या, अश्वनी पांडेय, फौजदार शर्मा, ओमप्रकाश प्रियदर्शी, विनीता सिंह, युसूफ खान, जितेंद्र सिंह जित्तू, जीसी त्रिपाठी, विनोद रस्तोगी, जयकुमार जैसल, गोविंद दास गुप्ता, अनिल पांडेय सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति श्रद्धा प्रकट करना रहा।