चोरी की बाइक और नकदी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रेलवे पार्किंग से चुराई गई यामाहा आर 15 मोटरसाइकिल (नंबर UP65 CV 4431) और 2800 रुपये नकद के साथ 22 वर्षीय शातिर चोर शनि विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को रेलवे क्वार्टर मैदान, सिगरा क्षेत्र से आरोपी को दबोचा।
पुलिस के अनुसार तीन दिनों पूर्व वादी ने अपनी बाइक रेलवे पार्किंग (एनईआर), सिगरा में खड़ी की थी। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली। तलाश के बाद थाना सिगरा में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी शनि विश्वकर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह वाराणसी में घूम-घूमकर दोपहिया वाहनों की चोरी करता है। इसी बाइक को भी रेलवे एनईआर ग्राउंड से चुराया था और बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से चोरी की यामाहा आर15 बाइक और 2800 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनि विश्वकर्मा के खिलाफ सिगरा थाने में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश चोरी से संबंधित गंभीर मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, उप निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार चौहान, पंकज यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

