विद्युत ऑपरेशन ने अंतिम ओवर में दो छक्कों से वाणिज्य को २ विकेट से हराया

विद्युत ऑपरेशन ने अंतिम ओवर में दो छक्कों से वाणिज्य को २ विकेट से हराया

वाराणसी (जनवार्ता) | पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की अंतर-विभागीय टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को लहरतारा रेलवे स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में विद्युत ऑपरेशन विभाग ने वाणिज्य विभाग को २ विकेट से हरा दिया। आखिरी ओवर में १५ रन की जरूरत थी और विद्युत ऑपरेशन के विनीत ने लगातार दो गेंदों पर दो जोरदार छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी।

rajeshswari

पहले बल्लेबाजी करते हुए वाणिज्य विभाग ने १९.५ ओवर में ऑलआउट होकर १५२ रन बनाए। कफील अहमद ने ४९ गेंदों पर ७ चौके और ३ छक्के की मदद से सर्वाधिक ६५ रन की आक्रामक पारी खेली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने २४ गेंदों पर १३ रन का योगदान दिया। विद्युत ऑपरेशन की ओर से अमित यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने ३.५ ओवर में २४ रन देकर ३ विकेट लिए। ऐश्वर्या और नादिर को १-१ विकेट मिला, जबकि वाणिज्य के ५ बल्लेबाज रनआउट हुए।

१५३ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत ऑपरेशन ने १९.४ ओवर में ८ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अखिल ने ३१, शैलेश, विनोद और नादिर ने १९-१९ रन बनाए। हालांकि जीत के असली नायक विनीत रहे, जिन्होंने केवल ७ गेंद खेलकर २ छक्कों की मदद से नाबाद १५ रन ठोके। वाणिज्य की ओर से विष्णु मीणा (४-०-१३-३) और अमित राज (४-०-२१-३) ने ३-३ विकेट लिए, जबकि कफील अहमद को १ विकेट मिला।

शानदार हरफनमौला प्रदर्शन (३ विकेट + बल्लेबाजी) के लिए अमित यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने प्रदान किया।

इसे भी पढ़े   सर्राफा कारोबारी के 39 लाख के सोने के गहने लेकर कर्मचारी फरार, चौक थाने में FIR दर्ज

मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन और मंडल खेल अधिकारी बालेंद्र पॉल के नेतृत्व में चल रही इस प्रतियोगिता में विद्युत ऑपरेशन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और अब वह अंक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *