ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण

ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण

कोटा बैठक निरस्त होने पर जताया आक्रोश

वाराणसी  (जनवार्ता)। आराजी लाइन विकासखंड अंतर्गत बढईनी खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित राशन कोटा संबंधी बैठक ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति के चलते निरस्त कर दी गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विजय कुमार वर्मा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए लामबंद हो गए।

पूर्व कोटेदार श्यामसुंदर गुप्ता उर्फ बलई का कोटा हाल ही में उप जिलाधिकारी राजातालाब द्वारा यह कहते हुए निरस्त कर दिया गया था कि वह गांव के निवासी नहीं हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई हुई थी। हालांकि श्यामसुंदर गुप्ता का कहना है कि उनका घर बढईनी खुर्द के मौजा शाहबाजपुर में स्थित है, जहां उनका परिवार भी निवास करता है।

गांव के ही चंद्रशेखर पटेल और बीडीसी सदस्य अखिलेश यादव ने जानकारी दी कि दूसरी बैठक में कोटा पुनः चयन को लेकर चर्चा होनी थी, लेकिन ग्राम प्रधान की गैरहाजिरी के कारण बैठक रद्द कर दी गई। इससे पूर्व कोटेदार के समर्थकों में भारी नाराजगी फैल गई। बैठक में शामिल महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत सचिव अमन गर्ग, एडीओ पंचायत महेंद्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रमोद पटेल, पंचायत सहायक निर्भय पटेल, पूर्व प्रधान बेचू प्रसाद वर्मा, बीडीसी सदस्य अखिलेश यादव, ग्राम पंचायत सदस्य चंद्रशेखर पटेल, शिवकुमार पटेल, रमेश पटेल, मनोज कुमार यादव, समूह सखी अनीता देवी, सुनीता देवी, लालती देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि कोटा के चयन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की जाए और ग्राम प्रधान की भूमिका की जांच हो।

इसे भी पढ़े   BHU में छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास,सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर हुआ बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *