बरेका में श्रद्धा और उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन समारोह संपन्न

बरेका में श्रद्धा और उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन समारोह संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता): बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शिल्पकला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव  बुधवार को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यशाला परिसर के विभिन्न शॉप्स में भव्य पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की।

rajeshswari

महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने न्यू ब्लॉक शॉप में आयोजित मुख्य पूजा समारोह में भाग लिया और बरेका परिवार की सुरक्षा, समृद्धि व तकनीकी प्रगति की कामना की। इसके बाद उन्होंने टूल रूम, इंजन डिवीजन, लोको फ्रेम शॉप, पाइप शॉप, ट्रक मशीन शॉप, लोको असेंबली शॉप, टीएएस शॉप और लोको टेस्ट शॉप में आयोजित पूजा कार्यक्रमों में शामिल होकर कर्मचारियों के साथ पूजा-अर्चना की।

बरेका के कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों को साफ-सुथरा कर फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगे झंडियों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित पूजा पंडाल बनाए। पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के स्थान पर उनके चित्रों की पूजा की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) लालजी चौधरी, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, संयुक्त सचिव (कर्मचारी परिषद) श्रीकांत यादव, नवीन कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार,  मनीष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक ने सभी बरेकाकर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन बरेका में एकता, श्रद्धा और तकनीकी प्रगति के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।

इसे भी पढ़े   ‘आखिरी वक्त में पति का चेहरा भी नहीं देख पाई’
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *