वंदे भारत ट्रेन शुरू होने पर वाराणसी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा धन्यवाद

वंदे भारत ट्रेन शुरू होने पर वाराणसी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा धन्यवाद

वाराणसी (जनवार्ता) । बनारस रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन शुरू होने पर वाराणसी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल से आभार जताया। महिलाओं ने मोदी को ‘देश का शेर’ और अपना भाई बताते हुए उनकी सराहना की।

rajeshswari

वाराणसी निवासी हुमा बानो ने कहा, ”देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी जी हमारे भाई हैं। उन्होंने जनता के लिए जो काम किया है, उसके लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। वाराणसी की जनता को वंदे भारत रेल गाड़ी का तोहफा देने के लिए हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। वंदे भारत में बैठने की हमारी तमन्ना अब पूरी होगी।”

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बानो ने कहा, ”बहन के होते हुए आपको (मोदी की ओर इशारा करते हुए) डरने की जरूरत नहीं है। आप देश के शेर हैं और रहेंगे।”

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता कंचन गुप्ता भावुक हो गईं और मोदी को अभिभावक तुल्य बताया।

एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता उषा राज मौर्य ने कहा, ”मोदी जी को अपने सांसद के रूप में पाकर हम गौरवान्वित हैं। काशी के लोग बेहद खुश हैं। प्रधानमंत्री पूरे देश को परिवार का मुखिया मानते हैं।”

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्ग पर चलेंगी।

इसे भी पढ़े   ऑटो से गुजर रही महिला के गले से लाकेट नोचकर फरार हुआ उचक्का
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *