वीडीए ने जारी की अवैध बिल्डरों व कालोनाइजरों की सूची,आप भी देखें
लोगों से कहा जागरूक बने, ऐसे लोगों से न खरीदें फ्लैट जमींन
वाराणसी(जनवार्ता)।वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कहा है कि फेसबुक ,वेब साईट पर कुछ अवैध कालोनाईजर बिल्डर्स द्वारा बिना ले-आउट ,बिना भवन का मानचित्र स्वीकृत कराये जन-सामान्य को विक्रय किया जा रहा है।ऐसे बिल्डर्स की सूची जारी की है।जिसमे प्रगति बिहार, बड़ागाँव, वाराणसी,नमन इनफ्रा (कल्स सिटी फेज-2) बाबतपुर से जौनपुर रोड स्थित,कैलाश सिटी, शिवधारा रेजीडेंसी,विंसम अंपायर स्टेट बड़ा लालपुर, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, निकट राजातालाब, एके इंफ्रा ड्रीम,सिद्धी विनायक रियल स्टेट, काशी शिव दयाल नगर छतरपुर भरलाई, शिवपुर फाटक के ठीक सामने वाली कॉलोनी में,पाथोश एक्वा हाइट,बिना स्वीकृत ले-आउट / अपार्टमेंट/फ्लैट के निर्माण विकासकर्ता द्वारा मानक के अनुसार ड्रेनेज, सीवरेज, वाटर सप्लाई, पार्क, रोड की व्यवस्था नहीं की जाती है, जिस कारण ऐसे प्लाट, भवन, अपार्टमेंट व फ्लैट मानक के अनुसार न होने के कारण उपयोग योग्य भी नहीं होते, जिससे जन-सामान्य को प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही किये जाने के उपरान्त असुविधा होती है एवं अवैध कालोनाईजर / विकासकर्ता तथा विक्रेता के मध्य विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
वीडीए का कहना है किसी प्रकार के भूखण्ड / भवन / अपार्टमेन्ट अथवा फ्लैट क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त भूखण्ड / योजना का ले-आउट वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है अथवा नहीं। स्वीकृत किये गये मानचित्र/ले- आउट की जानकारी प्राधिकरण की वेब साईट www.vdavns.com पर देखा जा सकता है ।