मुरैना में महाराणा प्रताप का स्मारक तोड़ा तो फूटा लोगों को गुस्सा,CCTV में कैद हमलावर
लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुरैना में कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की। देर रात शरारती तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पूरी घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग पत्थर से महाराणा प्रताप की स्मारक पर हमला करके तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
मुरैना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर हमला
गुस्साए क्षत्रिय समाज ने पुलिस में की शिकायत
CCTV में कैद हुए 3 हमलावर
असामाजिक तत्वों की इस हरकत से क्षत्रिय समाज में गुस्से का माहौल है। गुस्साए क्षत्रिय समाज के लोगों ने कैलारस थाने में पहुंचकर पुलिस से पूरी घटना को लेकर शिकायत कराई। यह पूरी घटना कैलारस थाना इलाके के पुरानी सब्जी मंडी इलाके की है।
CCTV में कैद पूरी घटना
इस पूरी घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग पहले महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास खड़े रहते हैं। पहले वो आसपास के इलाके का मुआयना करते रहते हैं फिर एक आरोपी मूर्ति के पास जाकर पत्थर से महाराणा प्रताप की स्मारक पर हमला कर देता है। जिससे महाराणा प्रताप की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो जाती है। इस घटना से क्षत्रिय समाज में आक्रोश है।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक पिछले साल दशहरा पर सर्व समाज द्वारा पुरानी सब्जी मंडी चौराहा पर महाराणा प्रताप का स्मारक चबूतरा बनाया गया है। शिकायतकर्ता कुलदीप और कालकात के मुताबिक वो सुबह करीब 4 बजे मंदिर जा रहे थे। जब वो पुरानी सब्जी मंडी तिराहे पर पहुंचे तो देखा कि महाराणा प्रताप का स्मारक टूटा हुआ था। उसके बाद जब CCTV देखा तो 3 लड़के पत्थर से महाराणा स्मारक को तोड़ते हुए दिखे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करदी है।