भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा जर्सी नंबर 7?
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में गुरुवार,23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय विमेंस टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद से जिस बात ने सबसे ज्यादा क्रिकेट फैंस का दिल दुखाया वो था कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला फंसने की वजह से उनका आउट होना। हरमनप्रीत कौर के आउट होने के थोड़े देर बाद ही सोशल मीडिया पर जर्सी नंबर 7 तेजी से ट्रेंड हुआ। इसके पीछे की वजह क्या है आइए ये हम आपको बताते हैं।
दरअसल 2019 में जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हो रहा था तो उस समय एमएस धोनी जोकि भारत के कप्तान भी थे और उनकी जर्सी का नंबर भी 7 था,वे उसी अंदाज में आउट हुए जिस तरह से हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में आउट हुईं।
हरमनप्रीत कौर के आउट होने के अंदाज पर लोगों को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले की तो याद आई ही साथ ही साथ यूजर्स ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों ही कप्तान एक तरह से आउट हुए,दोनों ही कप्तान थे और एक समानता और दोनों के जर्सी नंबर 7 थे। दोनों ही खिलाड़ी मैच को करीब ले जाकर खत्म करने का हुनर रखते हैं।