करंट लगने से युवक की मौत
देवरिया। तहसील क्षेत्र सलेमपुर के ग्राम अहिरौली लाला के पास ईट-भट्ठा पर काम करने वाले एक परिवार के 11 वर्षीय बेटा का आम तोड़ते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अहिरौली लाला गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाले परिवार के एक 11 वर्षीय लड़का का आम तोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गया। मृतक अपने परिवार के साथ रहता था, रविवार दोपहर में वह अरुण मंडल ईंट भट्ठा के बगल में एक आम के पेड़ पर चढ़ कर आम तोड़ रहा था। इसी बीच बगल से गुजर रहे रेलवे के बिजली तार की चपेट में आ गया। परिजन जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी। फिर भी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हुई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।