पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज करने के निर्देश
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने विवादित बयान दिया है। राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उधर, कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर बवाल हो गया है। भाजपा ने राजा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। उधर, कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।
कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने पटेरिया के बयान का वीडियो ट्वीट किया है। अमित मालवीय ने लिखा कि कांग्रेस में तेजी से हताशा बढ़ रही है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना एसपी को तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिए गए है।
उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एसपी को निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस नेता समाज को विभाजित करने का काम कर रहे हैं।