‘500 साल तक भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्ट्र’,मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग

‘500 साल तक भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्ट्र’,मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश में दो शक्तियां ऐसी हैं जो देश को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले वो व्यक्ति हैं जो धर्म का चोला पहनकर अपना सियासी वजूद कायम करने में लगे हुए हैं, वे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री हैं और दूसरे व्यक्ति का नाम स्वामी प्रसाद मौर्य हैं,जो समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव हैं।

rajeshswari

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इनमें एक व्यक्ति भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहा है,जगह-जगह विशाल जनसभाएं की जा रही हैं। दूसरा व्यक्ति देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्था वाली किताब रामचरितमानस की तौहीन करता फिर रहा है। सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किताब के पन्नों को जलाया जा रहा है। इससे दो समुदाय क बीच दंगा कराने की साजिश रची जा रही है। देश के अंदर नफरत फैलाने, सामाजिक ताने-बाने को बिखेरने और देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यूपी सरकार से की ये मांग
मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा की है कि इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इनकी नफरत फैलाने वाली सभाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही इस बात की जांच कराई जाए कि इनके पीछे कौनसी ताकतें हैं, जो देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने कर तुली हुई है। मैं दावे से कहता हूं कि भारत भविष्य में 500 साल तक हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है, ये देश जम्हूरियत में भरोसा रखने वाला है। गौरतरब है कि धीरेन्द्र शास्त्री की ओर से देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात होती रहती है।

इसे भी पढ़े   मनीष सिसोदिया का कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ाई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *