दिल्‍ली मेट्रो में फिर Reel,जालीदार टॉप पहने लड़की का जोरदार डांस

दिल्‍ली मेट्रो में फिर Reel,जालीदार टॉप पहने लड़की का जोरदार डांस

नई दिल्ली। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के लाख कोशिशों और विरोध के बावजूद मेट्रो कोच में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा। सोशल मीडिया पर अक्‍सर ही वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की मेट्रो कोच में डांस कर रही है।

rajeshswari

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की फिल्‍म गुंडे के अस्‍सलाम ए इश्‍कुं यारा…गाने पर डांस कर रही है। लड़की ने काले रंग का जालीदार फुल स्‍लहव टॉप पहना हुआ है। इस दौरान वहां मौजूद एक बुजुर्ग भी खड़े हैं और वो बड़े ही अचंभित तरीके से देख रहे हैं। लड़की को जिस तरह से वो देख रहे हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो पूरी तरह कंफ्यूज हैं और सोच में हैं कि वो अचानक नाच क्‍यों रही है।

साथ-साथ पास खड़े ‘चाचा’ की भी खूब चर्चा
वायरल हो रहे 24 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है। लड़की का एक्सप्रेशन जबरदस्त है। खासकर वीडियो में नजर आ रहे ‘चाचा’ की प्रतिक्रिया को लेकर लोग ज्‍यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’चाचा सोच रहे होंगे कि मैं तो मेट्रो में सफर कर रहा था… ये डांस बार में कहां से आ गया।’

दिल्‍ली मेट्रो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस मामले में अबतक दिल्‍ली मेट्रो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि डीएमआरसी ने यात्रियों से यह भी अपील की थी कि यदि वे किसी यात्री को गलत काम में संलिप्त पाएं तो इसकी शिकायत मेट्रो की हेल्पलाइन पर जरूर करें। मेट्रो के कर्मचारी मेट्रो में पहुंचकर कार्रवाई करेंगे।

इसे भी पढ़े   सपा संरक्षक के लिए शुरू की दंडवत प्रणाम यात्रा:सपा कार्यकर्ता बोले-रोजाना ऐसे ही जाऊंगा मंदिर

पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो
बीते अप्रैल माह में मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर करती एक युवती की वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। इसके बाद डीएमआरसी ने यात्रियों से मर्यादित कपड़े पहनने की अपील की थी। किसी के पहनावे से दूसरे यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस नहीं पहुंचे की सलाह यात्रियों को दी थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *