अडानी के शेयरों में क्‍यों आ रही तूफानी तेजी? न‍िवेशकों में खरीदने के ल‍िए मची होड़

अडानी के शेयरों में क्‍यों आ रही तूफानी तेजी? न‍िवेशकों में खरीदने के ल‍िए मची होड़

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए मंगलमय रहा। ग्रुप के शेयरों में आज 20 फीसदी तक तेजी आई। शुक्रवार को अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक पॉजिटिव टिप्पणी की थी। उसका असर आज दिखाई दिया और अडानी ग्रुप के शेयर रॉकेट बन गए। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए यह सबसे अच्छा दिन रहा। ग्रुप के शेयरों में तेजी से उनकी झोली में 1.2 लाख करोड़ रुपये आए। अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 11.46 करोड़ रुपये पहुंच गया। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले ग्रुप का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था।

अडानी टोटल गैस में सबसे ज्यादा 20 परसेंट की तेजी देखने को मिली। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन, अडानी पावर, एनडीटीवी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 से 17 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली। अडानी पावर के शेयर ने तो न सिर्फ हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद हुए नुकसान को पाट दिया बल्कि 17 परसेंट की तेजी के साथ 464.30 रुपये के रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस साल यह शेयर निवेशकों को अब तक 50 परसेंट रिटर्न दे चुका है।

कहां तक जाएगी कीमत
WealthMills Securities के क्रांति बाथिनी ने कहा कि अडानी ग्रुप के शेयर कंसोलिडेशन फेज में थे और अब निवेशकों को उनमें फायदा दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने भी अडानी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। शेयरखान के जय टक्कर ने कहा कि अडानी पावर का शेयर इस लेवल पर भी बेहतर लग रहा है। सारे इंडिकेटर्स इसमें तेजी का इशारा दे रहे हैं। यह शॉर्ट टर्म में 530 से 560 रुपये तक जा सकता है।

इसे भी पढ़े   छत्तीसगढ़ में मारे गए पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ की राशि दी जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *