गैस रिसाव से लगी आग,महिला समेत तीन झुलसे

गैस रिसाव से लगी आग,महिला समेत तीन झुलसे

जौनपुर। नगर के हुसैनगंज मोहल्ला स्थित जेसीज चौक निवासी अशोक कुमार के घर में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में महिला झुलस गई, आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे युवक भी गम्भीर रूप से झुलस गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बुधवार की रात नगर के जेसीज चौक निवासी अशोक कुमार के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था। इसी दौरान उनकी पत्नी रीता (50) पूजा घर में अगरबत्ती जलाने के लिए माचिस जलते ही सिलेंडर में आग लग गई। जिसे बुझाने के प्रयास में वह झुलस गई। चीख पुकार सुनकर उधर से गुजर रहे श्रीरामपुर मोहल्ला निवासी बबलू अग्रहरि और रोमिल अग्रहरि पहुंचकर आग पर काबू करने के प्रयास में झुलस गए। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग बुझाई जा सकी। तीनों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़े   TCS समेत आईटी शेयरों को नुकसान,ग्लोबल सपोर्ट से संभला बाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *