Breaking news:नेशनल हाईवे पर गैस से भरा टैंकर धू धू कर जला,3 गांव के लोग भागे

Breaking news:नेशनल हाईवे पर गैस से भरा टैंकर धू धू कर जला,3 गांव के लोग भागे
ख़बर को शेयर करे

•फायर ब्रिगेड घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर नहीं पाया गया काबू, अंततः फायर ब्रिगेड की टीम मौके से भाग खड़ी हुई

•आग की लपट को देखते हुए रखौना गांव के लोग अपने घरों को छोड़ खूंटे से बंधे मवेशियों को छोड़ते हुए बूढ़े, बच्चे, जवान भाग रहे हैं

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) |  क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज के तिब्र मोड़ के ऊपर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रही एक एलपीजी टैंकर सामने से जा रही है एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट कर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर घंटों राहत कार्य में जुटी रही। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। मौके पर पुलिस घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दी थी। इस मौके पर इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनको भी सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस द्वारा आसपास के दुकानदारों का दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को हिदायत दे सतर्कता बर्तने की सलाह दी गई। आग की लपट को देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ी हुई।

दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर के चालक सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल ने बताया कि इस टैंकर में 17 टन गैस भरा हुआ है। जो पटना से प्रयागराज के लिए जा रही थी। कि टैंकर के सामने अचानक आई एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गई और टेंकर में आग लग गई।

इसे भी पढ़े   शाम होते ही गोवा जैसी फीलिंग, पेंट हाउस, साइलेंट जोन और सनबाथ, देखते रह जाएंगे ये इंतजाम

 आज की लपेट 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी. रखौना गांव के ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़  मवेशियों को भागते हुए बूढ़े से लेकर बच्चे जवान रोते विलखते भाग रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *