तम्बाकू मांगने के बहाने घर में घुसकर 11 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म

तम्बाकू मांगने के बहाने घर में घुसकर 11 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म

दूसरे दिन घर लौटे माता-पिता तब दी आपबीती की जानकारी
सोनभद्र । छत्तीसगढ़ सीमा से सटे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में,तम्बाकू मांगने के बहाने एक घर में घुसकर 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के वक्त परिवार वाले रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक समारोह में गए हुए थे। अगले दिन घर लौटे तब उन्हें वाकए की जानकारी हुई। पीडिता के मां की तरफ से बुधवार को घटना की तहरीर दुद्धी कोतवाली पुलिस को सौंपी गई। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। समाचार दिए जाने तक उससे पूछताछ जारी थी।

rajeshswari

यह बताया जा रहा घटनाक्रम
पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव के रहने वाले दंपती गत 21 जनवरी को रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर पर 11 वर्षीय बालिका अकेली थी। उसी दौरान रात आठ बजे के करीब रामगुलाम नामक एक युवक पहुंचा और उसने तम्बाकू (सुर्ती) मांगा। पीडिता ने कहा कि उसके यहां तम्बाकू नहीं है। उसके माता-पिता मौसी के यहां शादी में गए हुए हैं। इसके बाद वह घर के अंदर बकरी बांधने के लिए चली गई है। आरोप है कि नाबालिग को घर में अकेला होने का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया और पीड़िता के साथ जबरिया दुष्कर्म किया।

इसे भी पढ़े   क्यों बम बनकर फटा घर का ऐसी? सामने आई नोएडा हादसे की वजह

माता-पिता घर लौटे तो गुमसुम हाल में पड़ी मिली पीड़िता
अगले दिन 22 जनवरी की शाम को माता-पिता घर लौटे तो पीड़िता गुमसुम सी घर के एक कोने में बैठी हुई थी। काफी ढंाढ़स बंधाने पर उसने 23 जनवरी यानी मंगलवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आरोपों के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी जिसके चलते पीड़िता दो दिनों तक गुमसुम की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी पाकर माता-पिता दोनों अवाक रह गए। पीड़िता की मांग ने बुधवार को अमवार पुलिस चौकी पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज की तरफ से दुद्धी कोतवाली को घटनाक्रम से अवगत कराया गया। पीड़िता के मां की तरफ से दी गई तहरीर का संज्ञान लेते हुए रामगुलाम के खिलाफ धारा 376एबी, 506 आईपीसी और पाक्सो एक्ट की धारा 5-एम, 5-एल और 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम ने आरोपी के गांव में दबिश देकर हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *