रामनगर में तेल चोरी के अवैध धंधे का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता): रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ और भीटी में इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी के अवैध धंधे का वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की SOG-2 टीम ने गुरुवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन और डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें टैंकर चालक भी शामिल हैं।


SOG-2 ने ड्रोन कैमरे की मदद से सटीक लोकेशन का पता लगाकर छापेमारी की, जिसमें किसी को भागने का मौका नहीं मिला। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद पटेल (मिर्जापुर), दिनेश पटेल, दीपक गुप्ता, अजय, भुवनेश्वर पाल (चंदौली), आशीष सिंह उर्फ पप्पू, दीपक कुमार सरोज (जौनपुर) और राजेश सिंह (भदोही) शामिल हैं। मौके से 525 लीटर चोरी का डीजल, 36,200 रुपये नकद, रिपीट मशीन, तेल नापने के बर्तन और कई ड्रम बरामद किए गए।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि रामनगर में अन्य स्थानों पर भी तेल कटिंग की सूचनाएं मिली हैं, जिनकी जांच जारी है। कार्रवाई के दौरान जिला आपूर्ति विभाग और इंडियन ऑयल के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने SOG-2 की इस सफलता की सराहना की और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

