अमर ज्योति नेत्रालय व KV Dental Excellence Clinic द्वारा निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन

अमर ज्योति नेत्रालय व KV Dental Excellence Clinic द्वारा निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन

आँखों की देखभाल और जागरूकता के उद्देश्य से अमर ज्योति नेत्रालय, मोढैला,चुरामनपुर-मंडुवाडीह रोड की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर और दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

rajeshswari

यह शिविर आगामी 12 दिसंबर 2025, रविवार, को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के तहत माइक्रो फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस शिविर का संचालन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार गुप्ता (एमबीबीएस, एमएस, IMS-BHU) द्वारा किया जाएगा।

शिविर में आँखों की जांच, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद (ग्लूकोमा), डायबिटिक रेटिनोपैथी, पलक एवं नासूर जैसी बीमारियों की जांच व उपचार किया जाएगा।

विशेष सहयोगी – KV Dental Excellence Clinic:
इस शिविर में KV Dental Excellence Clinic का भी विशेष योगदान रहेगा।
यहाँ डॉ. वैभव राय और डॉ. श्वेता राय द्वारा निशुल्क दंत जांच (Dental Checkup) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रतिभागियों को दांतों और मौखिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान की सलाह और उपचार भी दिया जाएगा।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इच्छुक मरीज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह शिविर पूरी तरह निशुल्क होगा और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

इसे भी पढ़े   ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार बुरी तरह से घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *