मिर्जापुर: चुनार रेलवे स्टेशन पर हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

मिर्जापुर (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का तत्काल संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर तुरंत पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों को गति प्रदान करने का आदेश दिया। साथ ही, घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनके इलाज में किसी प्रकार की कमी न होने देने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।
यह हादसा चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ, जिसकी वजह से कई लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर सक्रिय हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं। सीएम योगी की त्वरित कार्रवाई से राहत कार्यों को बल मिला है।
#मिर्जापुर #चुनाररेलवेस्टेशन #उत्तरप्रदेश #सीएमयोगीआदित्यनाथ #रेलदुर्घटना #राहतकार्य #एनडीआरएफ #एसडीआरएफ #यूपीसमाचार #ताज़ाखबर #योगीसरकार #भारतीयरैलवे #मिर्जापुरहादसा #आपातकार्रवाई #यूपीअपडेट्स

