हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए अवैध कट बंद

हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए अवैध कट बंद

वाराणसी (जनवार्ता)  । राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध और अनावश्यक कटों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के निर्देश पर मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बने खतरनाक कटों को शुक्रवार को पूरी तरह बंद करा दिया गया।

rajeshswari

डीसीपी आकाश पटेल और एडीसीपी ट्रैफिक वैभव बांगर ने स्वयं पैदल गश्त कर नेशनल हाइवे का जायजा लिया था। गश्त के दौरान उन्होंने पाया कि पेट्रोल पंप, होटल और ढाबों के सामने मनमाने ढंग से बनाए गए कट वाहनों की आवाजाही में बाधा पैदा कर रहे हैं और ये दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहे हैं।

इसके बाद मिर्ज़ामुराद पुलिस ने तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से पत्राचार किया और सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन में इन कटों को बंद कराने का अनुरोध किया। शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में संबंधित ठेकेदारों ने इन कटों को मिट्टी और पत्थरों से पूरी तरह पाट दिया।

स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इन कटों की वजह से आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे थे, अब राहत मिलेगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे भी पूरे गोमती जोन में ऐसे सभी अवैध कटों का सर्वे कराकर उन्हें बंद कराया जाएगा ताकि हाइवे पर लोगों की जान जोखिम में न पड़े।

इसे भी पढ़े   मकान का पटिया गिरने से मंदिर जा रहे दो युवक घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *