घोरावल में स्वयं सहायता समूहों की जागरूकता संगोष्ठी, रोजगार सृजन पर जोर
सोनभद्र (जनवार्ता)! घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नए रोजगार सृजन, स्वरोजगार, बैंक लिंकेज और मार्केट कनेक्टिविटी को लेकर महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।


विकास खंड घोरावल में आयोजित स्वयं सहायता समूहों की जागरूकता संगोष्ठी में ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष फोकस रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
मुख्य वक्ता ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक तेजस्वी किसान मार्ट ने कहा कि स्वयं सहायता समूह यदि संगठित प्रयास करें तो वे अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुंचा सकती हैं। उन्होंने प्रशिक्षण, उत्पाद विकास, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केट लिंकेज में तेजस्वी किसान मार्ट की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि मानकर्णिका देवी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक मजबूती का सशक्त माध्यम हैं। सरकारी योजनाओं से जुड़कर महिलाएं न केवल अपने परिवार बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह, निदेशक कॉपरेटिव बैंक मीरजापुर ने बैंकिंग सुविधाओं, ऋण प्रबंधन और वित्तीय अनुशासन की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए एडीओ (आईएसबी) महेंद्र सिंह ने क्लस्टर स्तर पर स्टोर खोलने की योजना को रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सहभागिता की और नए उद्यम शुरू करने का संकल्प लिया।

