वाराणसी में अग्निवीर की भर्ती शुरू

वाराणसी में अग्निवीर की भर्ती शुरू
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी में अग्निवीर की भर्ती चल रही है। अग्निवीर बनने के लिए युवक दमखम लगा रहे हैं। आज भी गोरखपुर के दो तहसील की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। गोरखपुर के खजनी और सदर तहसील के अग्निवीर भर्ती में शामिल हुए। वाराणसी के 39 जीटीसी में अग्निवीरों की दौड़ हुई। भर्ती में 7045 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया। जिसमें से  5231 युवकों ने भाग लिया। रेस में 315 युवक सफल हुए। 19 नवंबर यानि कल कैम्पियरगंज तहसील और देवरिया और रुद्रपुर तहसीलों के 7819 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 

छावनी क्षेत्र में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। कैंट स्टेशन से रणबांकुरे मैदान तक जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। सुबह से लेकर रात तक अभ्यर्थियों के कैंट स्टेशन और सिटी स्टेशन, बनारस स्टेशन, कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचे। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   रजत पदक के साथ वाराणसी लौटी काशी की बेटी सुमेधा पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *