छपरा के बाद सीवान में मातम,जहरीली शराब पीने से पांच की मौत
बिहार। बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां छपरा में जहरीली शराब का तांडव मचा हुआ है, वही अब सीवान से भी हैरान करने वाला सामने आ गया है। बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। साथ ही, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
बता दें कि छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सारे अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। पुलिस ने भी शराब बेचने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष भी लगातार राज्य की नीतीश कुमार सरकार को घेर रहा है। जहां छपरा में जहरीली शराब से मौतों का कहर थमा भी नहीं था कि अब सीवान जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है।
छपरा के बाद सीवान जिले में ‘जहरीली शराब पीने से मौत’
गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार द्वारा बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद, राज्य के दो जिले से ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। वही, इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार भी बयान देकर फंस गए हैं।
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था- “जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”
इस बीच, छपरा शराबकांड के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। छपरा एसपी ने कहा, “घटना में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब्त की गई शराब की बोतलों और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या के मामले में हमने काफी कार्रवाई की है। पिछले 48 घंटों में हमने एक स्पेशल अभियान चलाया है जिसके तहत 126 शराब कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है और 4141 लीटर शराब जब्त की गई है।”