मुंबई में बप्‍पा की धूमधाम से विदाई,देख‍िए भक्‍तों का उत्‍साह

मुंबई में बप्‍पा की धूमधाम से विदाई,देख‍िए भक्‍तों का उत्‍साह
ख़बर को शेयर करे

मुंबई। दस दिनों तक चले गणेशोत्‍सव का आज समापन हो रहा। पूरा मुंबई इस समय उत्‍सव में रंग चुका है। भक्‍त बप्‍पा मोरया को वि‍सर्जित कर अलगे बरस जल्‍दी आने की दुआ कर रहे। मुंबई में गणेश पूजा के समय एक अलग ही माहौल रहता है। 31 अगस्‍त को गणेश चतुर्थी पर मूर्थि स्‍थापना के बाद 10 दिनों तक भगवान गणेश हर्षोल्लास के साथ पूजे गये। अब उनकी व‍िदाई का समय आ गया है। आइए वि‍सर्जन की कुछ बेहतरीन तस्‍वीरें देखते हैं।

चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षाबल
गणेश भक्तों की सुरक्षा के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी शहर के चप्पे पर तैनात किए गए हैं। कोरोना की वजह से पिछले दो साल गणेश विसर्जन पर पाबंदी थी,लेकिन इस साल बिना पाबंदी के गणेश भक्त विसर्जन में शामिल हो रहे हैं।

सुबह से ही सड़कों पर भीड़
इस बार मुंबई में गणपति वसर्जन गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क, बांद्रा, जुहू और मलाड में होगा। इसके अलावा बीएमसी द्वारा बनाए गए झीलों और तालाबों में भी किया जाएगा। बाप्पा को विदाई देने के लिए उनकी आखिरी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर सुबह से ही उमड़ रही है।

सुरक्षा के खास इंतजाम
बीएमसी ने 10 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है। विसर्जन के मौके पर मुंबई में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए करीब साढ़े 18 हजार पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा आठ SRPF कंपनियां और एक रैपिड एक्शन फोर्स कंपनी और 750 होमगार्ड के जवान तैनात किये गए हैं।

इसे भी पढ़े   खेल-खेल में दोस्त का मर्डर:दोस्त के ऊपर बोरी डाली

समुद्र में हाई टाइड की शुरुआत
मुंबई में आज गणेश विसर्जन किया जा रहा है वहीं समुद्र में हाई टाइड की शुरुआत हो गई है। सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर 4.5 मीटर का हाई टाइड है। इसके बाद आज रात 11 बजकर 25 मिनट पर 4.2 मीटर का हाई टाइड है। हाई टाइड के दौरान समुद्र में गणपति विसर्जन नही होता क्योंकि मूर्तिया पानी के बाहर आ जाती हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *