पिछले साल से 165% उछली बिटकॉइन,जानिए कितना पहुंच गया है रेट

पिछले साल से 165% उछली बिटकॉइन,जानिए कितना पहुंच गया है रेट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी है। शुरुआती कारोबार में इसका रेट 44,000 डॉलर के पार पहुंच गया। पिछले छह दिन में इसकी कीमत में 16 परसेंट तेजी आ चुकी है। यह पिछले साल के न्यूनतम स्तर से 165% उछल चुकी है। माना जा रहा है कि अमेरिका पहले स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड-फंड शुरू करने की अनुमति दे सकता है। इससे इसका इन्वेस्टर बेस बढ़ सकता है। यही वजह है कि इसकी कीमत में तेजी आ रही है। ब्लैकरॉक इंक और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स को यह मौका दिया जा सकता है। जनवरी में इसे हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

जून से ही ईटीएफ की चर्चा चल रही है जब कुछ एसेट मैनेजर्स ने फंड्स को रोल आउट करने के लिए मंजूरी मांगनी शुरू की थी। बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी वर्चुअल करेंसीज ईथर, एवलॉन्च और डॉगकॉइन की कीमत में भी तेजी दिख रही है। बिटकॉइन की कीमत साल 2021 में करीब 68,000 डॉलर पहुंच गई थी जो इसकी ऑल टाइम हाई कीमत है। लेकिन पिछले साल इसकी कीमत में काफी गिरावट आई। लेकिन हाल में इसमें काफी तेजी आई है। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च करने के काफी करीब है।

क्यों बढ़ रही है कीमत
ब्लैकरॉक ने जून में बिटकॉइन स्पॉट ईटीएफ के लिए आवेदन किया था। यह कंपनी दुनिया में ईटीएफ की सबसे बड़ी प्रोवाइडर है। ब्लैकरॉक बिटकॉइन ईटीएफ से एक तरह से बिटकॉइन को मान्यता मिल जाएगी। इस कारण बिटकॉइन की कीमत बढ़ी है। हालांकि इसकी कीमत में तेजी के और भी कई कारण हैं। रूस-यूक्रेन के बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ने से निवेशक अपने पोर्टफोलियो को डाइवरसिफाई करना चाहते हैं। इनमें से कुछ निवेशकों ने बिटकॉइन का रुख किया है जिसे डिजिटल इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। बिटकॉइन को डिजिटल गोल्ड भी कहा जाता है। जो लोग स्टॉक्स और बॉन्ड्स से अलग निवेश का जरिया चाहते हैं वे गोल्ड का रुख कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, सचिन पायलट बोले- एनडीए की उल्टी गिनती शुरू

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *