मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी का नेक्स्ट स्टेप,सीतारमण-रुपाणी को दी बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन है भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। अडानी,संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों को लेकर संसद का सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। विपक्ष ने इन मुद्दों पर आज (2 दिसंबर) भी जमकर हंगामा किया। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी और 20 दिसंबर तक चलेगा।
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट आज होने वाली सुनवाई में GRAP 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंध को लेकर आदेश सुनाएगा कि ये प्रतिबंध आगे जारी रहेंगे या फिर कुछ ढील दी जाएगी। हालांकि, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। आज सुबह दिल्ली का औसत AQI लेवल 300 के नीचे पहुंच गया है।