BJP की ओर से वाराणसी से गुजरात में चुनाव लड़वाने की तैयारी

BJP की ओर से  वाराणसी से गुजरात में चुनाव लड़वाने की तैयारी

rajeshswari

वाराणसी।भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रणनीति इन दिनों काशी में तैयार हो रही है। इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है। इस लिहाज से गुजरात के चुनाव की जमीन तैयार करने के लिए काशी में रणनीति भाजपा की चुनाव प्रबंधन टीम तैयार कर रही है।

काशी में विकास की जमीन पीएम के प्रयास से तैयार होने के बाद अब ब्रांड बनारस को गुजरात में भाजपा पेश कर विकास की रूपरेखा की हकीकत बताने काशी के भाजपा पदाधिकारियों को चुनाव के मैदान में रणनीति तैयार करने के लिए उतारने जा रही है। इसके लिए काशी में इन दिनों पदा‍धिका‍रियाें की सूची तैयार की जा रही है। 

भाजपा में चुनाव मैनेजमेंट में दक्ष 200 भाजपा पदाधिकारी जाएंगे गुजरात- भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है। यही कारण है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के चुनाव मैनेजमेंट में दक्ष 200 पदाधिकारियों को गुजरात भेजा जाएगा। पूर्व में भी इन दक्ष पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना पार्टी स्‍तर पर हो चुकी है। ऐसे में भाजपा काशी के इन पदाधिकारियों को गुजरात का चुनाव काफी बारीक नजरिए से लड़ाने के लिए तैयारी कर रही है। भाजपा की ओर से जल्‍द ही इनकी सूची भी जारी की जा सकती है। 

इन दिनों वाराणसी से भाजपा के पदाधिकारियों की सूची भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की ओर से तैयार की जा रही है। ऐसे पदाधिकारियों का नेतृत्व करने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल और प्रदेश मंत्री शंकर गिरी को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों नेतृत्वकर्ता इसके लिए गुजरात में आयोजित एक बैठक में भाग ले चुके हैं। पार्टी का मानना है कि कुछ पदाधिकारियों ने 2014, 2017, 2019 और 2022 के लोकसभा व विधानसभा समेत पंचायत व निकाय चुनाव में मिली सफलता में विशेष योगदान दिया था। उन्हीं में से पार्टी के लिए समर्पित व योग्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा

इसे भी पढ़े   फीस कम करने की मांग पर…बुलडोजर की धमकी,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में धरने पर डटे छात्र
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *