China की ‘चांद’ वाली साजिश से अमेरिका में हड़कंप,आसमान में दिखा ‘जासूसी गुब्बारा’
नई दिल्ली। चीन की चालबाजी से पूरी दुनिया वाकिफ है। चीन दुनिया में अपनी धाक जमाना चाहता है। चीन इन दिनों अमेरिका को टक्कर देने की कोशिश में है। शायद इसी कारण पड़ोसी मुल्कों की जमीन पर नजरें गढ़ाए बैठा चीन अब अमेरिका जैसी ‘महाशक्ति’ के अंदर भी घुसने की कोशिश कर रहा है। इसका सबूत ये है कि अमेरिका में एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी एयरस्पेस में दिखा ये चीनी जासूसी गुब्बारा जासूसी कर अहम सूचनाएं इकट्ठा करने की कोशिशें कर रहा था।
अमेरिकी अधिकारियों को चीन की चांद वाली साजिश का पता था, लेकिन जमीन पर लोगों की जानमाल की फिक्र करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने इसे मार गिराने से परहेज किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में संवेदनशील स्थानों के ऊपर गुब्बारे की नजर है।
बुधवार को चीन का यह जासूसी गुब्बारा मोंटाना इलाके के ऊपर उड़ रहा था। गौरतलब है कि इस इलाके में स्थित एयरफोर्स बेस पर अमेरिका के तीन न्यूक्लियर मिसाइल तैनात हैं। फिलहाल पेंटागन की टीम गुब्बारे पर कड़ी नजर बनाए हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंटागन का कहना है कि वह अमेरिका के ऊपर चीनी जासूसी गुब्बारों को ट्रैक कर रहा है।
रक्षा विभाग ने कहा है कि कनाडाई सुरक्षित हैं और कनाडा अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा उच्च ऊंचाई वाले निगरानी गुब्बारे को ट्रैक करने के लिए अमेरिका के साथ काम कर रहा है और वह ‘संभावित दूसरी घटना’ की निगरानी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि ये जासूसी गुब्बारा नागरिक हवाई उड़ानों की सीमा के ऊपर उड़ रहा है। हालांकि अमेरिका ने यह नहीं बताया कि यह गुब्बारा कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। बहरहाल, ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब बीते दिनों ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका के बीच तनाव के हालात थे।