डीआरएम ऑफिस में घूसकांड: सीबीआई ने पकड़े चार अधिकारी
लखनऊ (जनवार्ता)। रेलवे के लखनऊ मंडल कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब सीबीआई की टीम ने छापा मारकर एक ठेकेदार से 3.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए चार रेलवेy अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अधिकारियों में उपमुख्य अभियंता विवेक कुशवाहा, अंजुम निशा, अशोक रंजन और एक अन्य शामिल हैं।
सीबीआई को एक ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि रेलवे के अधिकारी उसे ठेका दिलाने के बदले मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। मामले की प्राथमिक जांच के बाद सीबीआई ने योजना बनाकर जाल बिछाया और सोमवार को जब अधिकारी घूस की रकम स्वीकार कर रहे थे, उसी समय उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
यह रिश्वत ‘मिशन गति शक्ति’ योजना से जुड़े एक निर्माण कार्य से संबंधित ठेका दिलाने के एवज में मांगी गई थी। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपियों के कार्यालय और आवासों पर छापेमारी भी की, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
रेलवे प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो सभी चार अधिकारियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
रेलवे में भ्रष्टाचार को लेकर यह कार्रवाई न केवल एक बड़ा झटका है, बल्कि सिस्टम में व्याप्त गड़बड़ियों के खिलाफ सख्त चेतावनी के तौर पर भी देखी जा रही है। सीबीआई जांच अब पूरे मामले की परतें खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
CBIRaid
रेलवेघूसकांड
LucknowNews
RailwayCorruption
CBIAction
रिश्वतखोरी
IndianRailways
जनवार्ता
भ्रष्टाचारकेखिलाफ
MissionGatiShakti
जनवार्ता
📍 ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें |